the Chhattisgarh

The always leading blogs for endeavor for a religious, social, educational, and ideological revolution.

Breaking

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

सिटीज़न कॉप दुर्ग संभाग में शीघ्र लॉन्च किया जाएगा .........

"सिटीज़न कॉप मोबाइल एप्लीकेशन" को दुर्ग संभाग के सभी जिलों में शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह के निर्देश पर रक्षित केंद्र दुर्ग में आज 08/02/2018 को सिटीजन कॉप एडमिन पेज संचालन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे संभाग के सभी जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित लगभग 45 अधिकारी /कर्मचारियों को जनता से प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों मे बेहतर कार्यवाही एवं एडमिन पेज के मॉनिटरिंग करने के संबंध में प्रशिक्षण देकर पारंगत किया गया है


ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में प्रदेशभर में सिटीज़न कॉप के 70,000 सत्तर हजार से अधिक यूजर्स हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। यह एप्लीकेशन रायपुर आईजी होने के दौरान दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह द्वारा 8/9/2015 को रायपुर रेंज अधीन जिलों मे लागू कराया गया है, जिले राष्ट्रीय स्तर मे डिजिटल इंडिया अवार्ड -2016 एवं स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड -2015 से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा भी सम्मानित किया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से प्रदेश मे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।




Popular Information