the Chhattisgarh

The always leading blogs for endeavor for a religious, social, educational, and ideological revolution.

Breaking

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

eChhattisgarh - Mobile Application Launched by Smt. Vidhi Huleshwar Joshi

यह मोबाइल एप्लीकेशन eChhattisgarh छत्तीसगढ़िया नागरिकों के सर्वांगीण विकास हेतु तैयार किया गया है। इस सुचना एवम समाचार आधारित मोबाइल एप्लीकेशन में शासकीय योजनाओ का बिना शर्त प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि राज्य के लोगों को शासकीय योजनाओ से १०० फीसदी लाभ मिल सके। 

इस एप्लीकेशन eChhattisgarh के माध्यम से अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का प्रयास किया गया है, साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि राज्य के लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर मिल सके। छत्तीसगढ़ के नागरिकों का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व शैक्षणिक विकास हो ऐसी प्रयास किया जावेगा। 

इसलिए आप सभी छत्तीसगढ़िया नागरिकों से अनुरोध है कि eChhattisgarh  मोबाइल एप्लीकेशन को तत्काल अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड करें।  आप सभी से यह भी अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के सुझाव हमें ईमेल से भेजें। 

एप्लीकेशन डाउनलोड करने हेतु eChhattisgarh  में क्लिक करें I



भवदीया
श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी 

Popular Information