सतनामी एवं सतनाम धर्म के अनुयायितों के लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सतनाम धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल और धाम कहाँ-२ है।
इसी उद्देश्य से हम सतनामी समाज को सतनाम धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल एवं धाम के नाम बता रहे हैं।
1. गिरौदपुरी धाम, जिला -बलौदाबाजार-भाटापारा
2. भंडारपुरी धाम, जिला -रायपुर
3. तेलासीपुरी धाम, जिला -बलौदाबाजार -भाटापारा
4. खपरीपुरी धाम, जिला -रायपुर
5. खड़ुवापुरी अगम धाम, जिला -बलौदाबाजार - भाटापारा
6. चटुवापुरी धाम, जिला -बेमेतरा
7. चक्रवाय धाम, जिला -बेमेतरा
8. कुंआ बोड़सरा, जिला -बिलासपुर
9. भिलाई सेक्टर-६, सतनाम भवन ,जिला-दुर्ग
10. लालपुर धाम, जिला -मुंगेली
11. उमरियापुरीधाम, जिला -बिलासपुर
12. पचरी धाम, जिला -जांजगीर-चांपा
13. पटाढ़ीपुरी धाम, जिला -कोरबा
14. अमरटापू मोतिमपुर, जिला -मुंगेली
15. कुटेलाधाम, जिला -बिलासपुर
16. औँराबाँधा, जिला-मुंगेली
17. जोगीकुआँ बैकुंठ धाम, जिला- रायपुर
18. बाराडेरा धाम, जिला- रायपुर
19. संतोष पुरी धाम, सिलयारी बाहरा, जिला गरियाबंद
सतनामी संतों, माताओ और बहनों से आग्रह है कि यदि किसी भी तीर्थ स्थल / धाम के नाम छूट गए हों तो कमेंट बॉक्स में उनके नाम अवश्य बताएं, ताकि निकट भविष्य में जोड़ा जा सके।
इसी उद्देश्य से हम सतनामी समाज को सतनाम धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल एवं धाम के नाम बता रहे हैं।
19. संतोष पुरी धाम, सिलयारी बाहरा, जिला गरियाबंद